आने वाले दिनों में गुजरात में चुनाव होना है हिमाचल प्रदेश में चुनाव होना है तो बीजेपी सीएए के जरिए एक ऐसा माहौल बनाना चाहती है जो उसके पक्ष में जाता हुआ दिखे, अमित शाह जी की जो घोषणा है उसके तार अब आप गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव से भी जोड़कर देख सकते हैं।' क्या लागू होने जा रहा नागरिकता संशोधन कानून? क्या है सरकार की तैयारी? इस सवाल पर ये कहना है नदीम का। जो नवभारत टाइम्स के नैशनल पॉलिटिकल एडिटर हैं। नमस्कार! आप सुन रहे हैं प्राइम टाइम, डेली न्यूज़कास्ट। पूरी चर्चा सुनते हैं कुछ देर में, उससे पहले एक नज़र इस वक़्त की बड़ी ख़बरों पर :
अकबर जीता ही नहीं, तो महाराणा प्रताप हारे कैसे?
सरकारें कुछ भी कहें, आसान नहीं समान नागरिक संहिता
रोहित जोशी के खिलाफ रेप मामले की जांच करेगी दिल्ली पुलिस
राजस्थान के मंत्री डॉ महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ दर्ज रेप केस दिल्ली पुलिस ही करेगी जांच। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सदर बाजार थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की थी और राजस्थान पुलिस को जांच सौंपने की बात की थी।
श्रीलंका में प्रदर्शन के दौरान सांसद की मौत
श्रीलंका में प्रदर्शन के दौरान अमरकीर्ति अथुकोरला की मौत। अमरकीर्ति सत्तारूढ़ दल के सांसद थे। प्रदर्शनकारियों ने सांसद अमरकीर्ति पर निट्टंबुवा में कार को रोककर की थी गोलीबारी। हमले में दो लोगों को गंभीर रूप से घायल हैं।
राजद्रोह कानून पर पुनर्विचार के लिए तैयार केंद्र सरकार
राजद्रोह कानून यानी धारा 124A बीते कई सालों से विवादों में है। सरकारों पर इसके मनचाहे इस्तेमाल का अक्सर आरोप लगता है। कानून के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा गया है कि वो राजद्रोह कानून में पुनर्विचार के लिए तैयार हैं। इससे पहले सुनवाई में केंद्र ने इस कानून को सही करार देते हुए इसे बरकरार रखने को कहा था। अंग्रेजों के जमाने का है यह कानून।
चंदौली कांड मे फिर गरमाई सियासत
चंदौली कांड को लेकर यूपी में फिर गरमाई सियासत। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पीड़ित परिवार से मिलने चंदौली पहुंचे। इसके बाद से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि यूपी पुलिस ने उनकी बेटी घर में घुसकर बेरहमी से पीटा और उसकी मौत हो गई।
साइक्लोन असानी का प्रवेश के साथ ही असर शुरू
बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन असानी का प्रवेश। इस चक्रवाती तूफान ने प्रवेश के साथ ही असर दिखाना शुरू किया। भारतीय मौसम विभाग ने ओडिशा, बंगाल और आंध्र प्रदेश में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया। अगले 48 घंटों में तूफान के कमजोर होने की भी संभावना।
श्रीलंका के पीएम महिंद्रा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा
श्रीलंका में आर्थिक संकट और विरोध प्रदर्शनों का दौर चल रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘श्रीलंका में भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है, ऐसे में मैं आम जनता से संयम बरतने और यह याद रखने की अपील करता हूं कि हिंसा से केवल हिंसा फैलेगी।‘
राजधानी कोलंबो में हिंसक झड़प के बाद कर्फ्यू
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी हैं। राजधानी कोलंबो में सोमवार को सरकार के समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई झड़पों से स्थिति बिग़ड गई। जिसमें करीब 20 लोग घायल हो गए। स्थिति पर काबू पाने के लिए लगाया गया कर्फ्यू।
मरियम औरंगजेब ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर लगाए बड़े आरोप
पाकिस्तान की सूचना और प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर लगाए बड़े आरोप। उनका आरोप है कि इमरान खान पत्रकारों को जबरन उनके घरों से किडनैप कर प्रताड़ित करते थे और उनके कार्यक्रम को बंद करवाते थे।
अतिक्रमण विरोधी अभियान रुका, मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
शाहीन बाग में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए जाने को लेकर हंगामे के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। अतिक्रमण विरोधी मुहिम के खिलाफ दायर याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले दिल्ली एमसीडी की टीम के शाहीन बाग पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हंगामे के बाद अतिक्रमण अभियान रोक दिया गया।
शाहीन बाग में पहुंचा बुलडोजर, कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन शुरू
दिल्ली के शाहीन बाग में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने पहुंची एमसीडी की टीम। स्थानीय लोगों ने कार्रवाई के विरोध में शुरू किया प्रदर्शन। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। हंगामे के बीच सियासत भी गरमाई। बुलडोजर के सामने बैठकर विरोध जता रहे कांग्रेसी नेता। बीजेपी के इशारे पर कार्रवाई करने का लगाया आरोप। दिल्ली पुलिस से फोर्स मिलने के बाद साउथ दिल्ली एमसीडी ने अगले 5 दिनों तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने की तैयारी पूरी की।
दाऊद इब्राहिम के करीबियों के ठिकानों पर NIA का छापा
भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों के ठिकानों पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का छापा। मुंबई में कुल 20 ठिकानों पर कार्रवाई। जिन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया है उनमें दाऊद का गुर्गा छोटा शकील, जावेद चिकना, टाइगर मेनन, इकबाल मिर्ची, दाऊद की बहन हसीना पारकर से जुड़े लोग और उसके रिश्तेदार शामिल हैं। नवाब मलिक की कॉलोनी में भी पहुंची टीम, छोटा शकील का साला सलीम फ्रूट हिरासत में। NIA को किसी बड़े नेता पर हमले का शक है इस वजह से यह अभियान चलाया गया है।
नवनीत राणा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें। नवनीत के खिलाफ आज सरकारी वकील उनकी जमानत रद्द करने की अर्जी कोर्ट में दायर करेंगे। गौरतलब है कि राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तारी के 13 दिन बाद 50 हजार के मुचलके पर रिहा करने के बाद अदालत ने उन्हें मीडिया से बात करने को मना किया था। लेकिन मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और राज्य सरकार को भी ललकारा। इसी को आधार बनाकर उनकी जमानत रद्द करने की मांग उठ रही है।
सीएम भगवंत मान से मिलेंगे नवजोत सिंह सिद्धू
पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिद्धू आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान से करेंगे मुलाकात। सिद्धू ने इसे पंजाब की आर्थिक हालत पर चर्चा बताया है। लेकिन कयास सिद्धू के सियासी भविष्य को लेकर भी लगाया जा रहा है। सिद्धू पर अनुशासनिक कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इससे अटकलें लग रही हैं कि क्या सिद्धू एक बार फिर पार्टी बदलने जा रहे हैं?
सुभासपा प्रमुख बोले- बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को हराने के लिए गठबंधन करेंगे
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को हराने के लिए गठबंधन करेंगे। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, राजद नेता लालू प्रसाद यादव और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से बीजेपी विरोधी गठबंधन के गठन पर बातचीत जारी।
एलन मस्क ने एक ट्वीट से मचाई सनसनी
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का एक ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है। मस्क ने ट्विटर पर अपने 'संदिग्ध मौत' के बारे में बात की है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर मैं संदिग्ध परिस्थितियों में मर जाऊं तो यह nice Knowin ya होगा।' एलन मस्क ने ऐसा ट्वीट क्यों किया इसकी चर्चा खूब हो रही है। एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा, 'नहीं, तुम नहीं मरोगे। दुनिया को तुम्हारे सुधारों की जरूरत है।' बताया जा रहा है कि उन्होंने यह ट्वीट राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी की तरफ से मिली धमकी के बाद किया है।
दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज
कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक आज दिल्ली में होगी। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का ‘चिंतन शिविर' भी आयोजित होने वाला है। 13 से 15 मई तक आयोजित होने वाले इस चिंतन शिविर में देश भर के कांग्रेसी नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में भविष्य की राजनीति और चिंतन शिविर को लेकर चर्चा होगी।
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस को कोर्ट ने लगाई फटकार
जहांगीरपुरी हिंसा मामले की सुनवाई के दौरान रोहिणी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार। पूछा- बिना इजाज़त इलाके में जुलूस कैसे निकला? कोर्ट ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से कहा, इस मामले में वो जांच कर, दोषी पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही तय करें। अदालत ने कहा कि FIR कंटेंट से जाहिर होता है कि जहांगीरपुरी थाने के इंस्पेक्टर और दूसरे अधिकारी अवैध जुलूस को रोकने के बजाए उसके साथ-साथ चल रहे थे। इस मामले में अदालत ने 8 आरोपियों की जमानत याचिका भी खारिज कर दी।
बाइडेन की पत्नी जिल ने यूक्रेन की फर्स्ट लेडी जेलेंस्का से की मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल ने यूक्रेन की फर्स्ट लेडी जेलेंस्का से की मुलाकात। उधर, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलने राजधानी कीव पहुंचे। उन्होंने यूक्रेन से आयात पर एक साल के लिए सभी व्यापार शुल्क हटाए और यूक्रेन के लिए आर्थिक राहत की घोषणा की। इस बीच यूक्रेन के लुहांस्क में एक स्कूल पर रूसी सेना ने की बमबारी। 60 से ज्यादा लोगों की मौत।
असानी को लेकर अलर्ट जारी
आज भीषण चक्रवात में बदल जाएगा 'असानी', बंगाल-ओडिशा में तूफान-बारिश का अलर्ट। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक असानी अगले 6 घंटे में दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। 'असानी' के मद्देनजर बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। चक्रवात की वजह से उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर तेज हवाएं चलने और बारिश के आसार हैं।
असम पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल की तीन दिवसीय यात्रा के बाद असम पहुंचे। वे यहां राज्य की बीजेपी सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। शाह मंगलवार को गुवाहाटी के खानपारा मैदान में एक रैली में भी शामिल होंगे। इसके साथ ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का भी करेंगे उद्घाटन।
चेन्नै ने दिल्ली को हराया, आरसीबी भी जीती
आईपीएल में रविवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स ने दिल्ली को 91 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके 208 रन बनाए थे। ओपनर डेवॉन कॉन्वे ने खेली 87 की पारी। जवाब में दिल्ली की टीम सिर्फ 117 रन बना पाई। इससे पहले खेले गए मैच में बेंगलुरु ने हैदराबाद को 67 रनों से हरा दिया।
आज का सबसे बड़ा न्यूज पॉइंट है, CAA को लागू करने के लिए कितनी तैयार है सरकार? पूरी तस्वीर समझने के लिए बात करते हैं नदीम से।
ख़बरें काम की
1. राजस्थान में 4 हजार 588 पदों के लिए होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी।अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करना होगा।
2. वाहन स्क्रैपिंग पॉलिसी को लेकर अहम कदम उठा रही केंद्र सरकार। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक 150 किलोमीटर के भीतर कम से कम एक ऑटोमोबाइल स्क्रैपिंग सुविधा देने का है प्लान। प्रदूषणकारी वाहनों को क्रम से समाप्त करने के लिए यह नीति काम करेगी। इससे 4 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा जो 2025 तक 5 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।
शेयर बाज़ार का हाल
सप्ताह के आज पहले कारोबारी दिन शेयर बाज़ार में दिखी नरमी। 364 अंक गिरकर सेंसेक्स 54 हज़ार 470 पर पहुंचा। निफ्टी में भी 109 अंकों की गिरावट, 16 हज़ार 301 पर बंद हुआ।
शेयर मार्केट की ताजा खबर: गिरावट के साथ खुला बाजार, टाटा पावर और RIL लुढ़के
इतिहास में आज के दिन के बारे में
1502 में दुनिया के सबसे बड़े खोजी यात्री और नई दुनिया के खोजकर्ता माने जाने वाले क्रिस्टोफर कोलंबस ने एशिया का रास्ता तलाशने के लिए स्पेन के कादिज से अपनी चौथी यात्रा शुरू की। 1540 में मेवाड़ के महाराणा प्रताप का जन्म। 1653 में ताजमहल का निर्माण पूरा हुआ। 1946 में डॉ. राम मनोहर लोहिया की अगुवाई में गोवा में पुर्तगाल शासन के खिलाफ पहला सत्याग्रह आंदोलन शुरू हुआ। 1960 में बर्थ कंट्रोल पिल वैध करने वाला अमेरिका पहला देश बना।